नोखा में रामनवमी की यात्रा की तैयारी: 13 अप्रैल को होगा आयोजन, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 13 अप्रैल की शाम 4 बजे से नोखा के लाहोटी चौक वीर हनुमान मंदिर से होगा।
विहिप के जिला मंत्री सतीश झंवर ने बताया कि विहिप, बजरंग दल एवं अन्य अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आज सोमवार को सेवा भारती भवन में आयोजित की गई। जिसमें विशाल हिंदू चेतना पदयात्रा के आयोजन से जुड़े अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई। चर्चा की शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह ललित सैन ने यात्रा की आवश्यक तैयारियों के किए यात्रा संयोजक एवं सह संयोजक के नाम प्रस्तावित किए।
चर्चा के उपरांत रामरतन पंचारिया को यात्रा संयोजक और रेवंत राम छींपा को सह संयोजक बनाया गया। पदयात्रा के लिए मार्ग निर्धारण समिति, प्रचार समिति, जनसम्पर्क समिति, स्वागत समिति, साज सज्जा समिति सहित अन्य समितियों का गठन किया गया। ललित सैन, पंकज जोशी, नारायण राठी, गौतम सोनी, राम सारस्वत, आशीष डागा, तुलछीराम, महेन्द्र संचेती आदि को विभिन्न समितियों की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर विहिप के मुरली छींपा, अविनाश कांकरिया छैलूदान चारण, सीपी डेलू,ओम शर्मा, विष्णु शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। पदयात्रा के सफलता के लिए सांगठनिक स्तर पर गठित बस्ती रचना की बैठकों का 7 अप्रेल तक आयोजन कर बस्ती अनुसार तैयारियों को गति देने की जिम्मेदारी दी गई।