बिज़नेस प्लस न्यूज़: सेसोमूं स्कूल में वैदिक विधि से हवन में आहुति के साथ नए सत्र का हुआ शुभारंभ
नोखा टाइम्स न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़।। सेसोमूँ स्कूल में वैदिक विधि से हवन में आहुति के साथ नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ हुआ। हवन कार्य संस्था के नये प्राचार्य सुब्रत कुंडू द्वारा किया गया। हवन में विद्यालय के विद्यार्थियों एवं सुभाषचंद्र शास्त्री, प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल एवं संस्था के चैयरमेन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं संस्था की चैयरपर्सन मैडम पद्मा मूंधड़ा द्वारा पवित्र हवन कुंड में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ आहुतियां दी गईं। इस अवसर पर संस्था के संथापक जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं पद्मा मूंधड़ा द्वारा नए सत्र के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गईं। संस्था के नये प्राचार्य सुब्रत कुंडु ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। इस हवन कार्य के बाद ही विद्यालय में नए सत्र की शुरूआत हुई और शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया।