पांचू पुलिस की कार्यवाही: एक किलो अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा। चितौड़गढ़ से अफीम लेकर आए दो युवकों को पांचू पुलिस ने तौलियासर भादला की रोही में पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रविवार को नाकाबंदी लगा रखी थी। चितौड़गढ़ के मिरचाखेड़ी निवासी शिवप्रसाद ब्राह्मण (25) पुत्र कैलाशचंद्र एवं पांचू के नैनूराम जाट (38) पुत्र सुखाराम को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से एक किलो अफीम जब्त की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह चितौड़गढ़ से अफीम लेकर आए थे।
अब तक 12 कार्रवाई, 15 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद अब तक पांचू पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पांचू पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की 12 कार्रवाई की। पुलिस ने 21.55 ग्राम स्मैक, 1131.61 किलो डोडा-पोस्त, एक किलो 97 ग्राम अफीम, 105 ग्राम एमडी जब्त कर 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में एक पिकअप, तीन कार, तीन बाइक जब्त की। जब्त किए गए सामान की कीमत दो करोड़ 32 लाख छह हजार 875 रुपए है। मादक पदार्थ तस्करी की कार्रवाई करने के मामले में पांचू पुलिस अव्वल है।