अवैध मादक पदार्थ पर नोखा पुलिस की कार्रवाई: 56 ग्राम एमडी के साथ दो गिरफ्तार, बोलेरो भी जब्त
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। लोकसभा चुनाव को लेकर नोखा पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम को अवैध मादक पदार्थ 56 ग्राम एमडी जब्त की है। साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। घटना में काम में ली गई बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी आदित्य काकड़े ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध मादक पदार्थ के संबंध में चलाए गए विशेष अभियान के तहत मंगलवार शाम को डीएसटी टीम बीकानेर की आसुचना पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जोधियासी निवासी रोहित जांदू और खेतास निवासी प्रकाश जाट को गिरफ्तार कर उनके पास से 56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त की।
अवैध मादक पदार्थ परिवहन में काम में ली गई बोलेरा गाड़ी को जब्त की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी प्रकाश और रोहित से अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बेचने के बारे में पूछताछ कर रही है।