नोखा में गणगौर उत्सव की धूम: मंगल गीतों के साथ गवर को पिलाया पानी, महिलाओं ने किया सामूहिक नृत्य
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा कस्बे में गणगौर त्योहार की धूम चारो ओर नजर आ रही है। लड़कियों व महिलाओं में इस त्योहार को लेकर विशेष उत्साह रहता है। इसी क्रम बुधवार शाम को सुजानगढ़ रोड़ पर स्थित जिसमें मंगल गीतों के साथ गवर को पानी पिलाने की रस्म अदा की गई। बनोले में आरती राठी, चंदा राठी, सरला राठी, प्रीति राठी, गुंजन राठी, निकिता, सीमा, प्रिया ओझा, सुरभि, टीना रांकावत, प्रशि तोषनीवाल, सरिता डागा, ज्योति, रिमझिम, निकिता राठी, हेमा दम्माणी, मंजू डागा, राजश्री तोषनीवाल, कविता तोषनीवाल, सविता लाहोटी, कंचन तोषनीवाल, ज्योति शेखावत, हेतल, लक्ष्मी, सोनू, वर्षा, भव्या, मानसी, आस्था, टीना, बेबी, सिमरन, पार्वती सहित महिलाओ ने मंगल गीत गाये।
इस अवसर पर युवतियां अपने हाथों में गवर, ईश्वर की प्रतिमाएं लेकर गणगौर के बनोला कार्यक्रम में शामिल उन्हें भोग लगाकर मुंह मीठा करवाया। महिलाएं और युवतियां भंवर म्हाने पूजन दो गणगौर, घूमर और पारंपरिक लोकगीतों पर एक साथ सामूहिक नृत्य भी की।