नोखा के राजकीय कॉलेज में लोगों को किया जागरूक: शत प्रतिशत मतदान की ली शपथ, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान की अपील
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देशानुसार महाविद्यालय के अधिकारियों, कार्मिकों और विद्यार्थियों ने मिलकर आगामी 19 अप्रेल 2024 को 100 प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया तथा ‘हर पीढी के मतदाता, जनतंत्र के भाग्य विधाता व जिम्मेदारी का एहसास है, वोट डालने को तैयार है” आदि नारे बोल कर मतदाता जागरूकता का कार्य किया।
उक्त नारों के साथ प्राचार्य प्रो. सत्यनारायण राजपुरोहित ने महाविद्यालय परिसर में मतदान के महापर्व एवं लोकतंत्र के इस उत्त्सव के लिए समस्त संकाय सदस्यों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि “हम भी मतदान करेंगे एवं 19 अप्रैल 2024 को 100 प्रतिशत मतदान करवाएंगे।” कार्यक्रम में डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि भयमुक्त एवं बिना लोभ लालच में मतदान करें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने मतदान शपथ में भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. रामकिसन चौधरी, डॉ मुकेश शर्मा, विशाल कुमार सगतानी, महेश गोदारा, महावीर सियाग, सुभाष बिश्नोई सुमित्रा देवल, दीपा भाटी, द्रोपदी जांगीड़, सुखराम, रामस्वरूप प्रजापत, बजरंगलाल पारीक, संतोष कुमार दैया, मुकेश कुमार पंवार आदि उपस्थित रहे।