नोखा में भाजपा कार्यालय का उदघाटन, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर रहे उपस्थित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने किया। चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने सभी बूथ अध्यक्षों से आग्रह किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल को भारी मतों से विजय बनाने में जुट जाएं उन्होंने अबकी बार 400 पर के लक्ष्य को प्राप्त करने में बीकानेर क्षेत्र भी शामिल रहे, इसलिए कड़ी मेहनत करके प्रत्येक बूथ से भाजपा को बड़ी लीड दिलाए। स्थानीय महावीर चोक में सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आयोजित मीटिंग में बोलते हुए पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बूथ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। श्री बिश्नोई ने लोकसभा चुनाव में नोखा से बड़ी लीड का विश्वास व्यक्त किया तथा सभी बूथ अध्यक्षों से आहावन किया कि वे शहर – गांव व ढाणी – ढाणी तक मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने व कमल पर मतदान की अपील करने का आग्रह किया। पूर्व विधायक बिश्नोई ने मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री से नोखा के जिला अस्पताल के स्थान की उपयुक्त को लेकर कहा कि नोखा की जनता की भलाई के लिए जिला अस्पताल बीकानेर रोड बनाने का अनुरोध किया। मीटिंग में मेघसिंह राठौड़ नोखागांव, जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी, महेंद्र चौधरी विस्तारक, आसकरण भट्टड, मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचेती, रामकुमार नायक, ओमप्रकाश सुथार, मांगूसिंह, रामदयाल मेघवाल, रामरतन तर्ड, कन्हैयालाल सियाग, शिवप्रताप सिंह, अनूपसिंह चरकड़ा, शंकरलाल सोनी, सूरजमल उपाध्याय, कुशाल सिंह राठौड़, नरेंद्र चौहान, सवाईसिंह, हेतराम गोदारा, जेठूसिंह राजपुरोहित महेश झंवर, कालूराम भार्गव, नरेंद्र राजपुरोहित, सुनील पूनिया, रिछपाल फौजी, सुभाष बाबू, देवकिशन कुलरिया, ओमप्रकाश मांजू, रामस्वरूप जाखड़, श्रीभगवान डेलू, रमेश नायक, महावीर महाराज, ऋषिराजसिंह सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।