बिलनियासर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: सीबीईओ बोलीं- मतदान करना लोकतंत्र के प्रति आपका सबसे बड़ा कर्तव्य
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को नोखा के बिलनियासर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने कहा कि हम सभी का वोट बहुमूल्य है। इसलिए जरूर मतदान कीजिए, ये सोच गलत है कि एक वोट से क्या होता है? भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र को सफल बना सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व से अवगत कराया।
बीएलओ रामकिशन गोदारा ने बताया कि स्कूली छात्रों ने रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया। इसके बाद गांव में रैली निकाल कर तख्ती लेकर, नारे लगाते हुए मतदान करने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया।
इस दौरान पीईईओ भंवरलाल मेघवाल, सीबीईओ कार्यालय से दिनेश उपाध्याय, क्षेत्र में कार्यरत बिलनियासर, भौम बिलनियासर, दुदावास से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहित शिक्षक, ग्रामीण और स्कूली छात्र उपस्थित रहे।