गोल्डन दादी का गांव पहुंचने पर स्वागत: पुणे में हुई 44वीं नेशनल मास्टर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते थे तीन गोल्ड मेडल

गोल्डन दादी का गांव पहुंचने पर स्वागत: पुणे में हुई 44वीं नेशनल मास्टर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते थे तीन गोल्ड मेडल

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। अणखीसर के ग्राम पंचायत भवन में गोल्डन दादी के नाम से मशहूर 92 वर्षीय पाना देवी गोदारा का स्वागत सरपंच रामीदेवी कुलड़िया और ग्राम वासियों द्वारा किया गया। पानादेवी गोदारा 44वीं नेशनल मास्टर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 जो कि पुणे में आयोजित की गई थी, उसमें तीन गोल्ड मेडल जीतकर पहली बार अपने गांव अणखीसर आई थी।

दादी ने 100 मीटर दौड़, गोला फेंक और तश्तरी फेंक में राष्ट्रीय स्तर पर तीन गोल्ड मेडल अर्जित किए हैं। पूर्व सरपंच धूड़ाराम कुलड़िया ने कहा कि पाना देवी गोदारा ने पूरे गांव का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। इनकी यह उपलब्धि हम सभी ग्रामवासियों को गौरवान्वित करने वाली है। उन्होंने युवा वर्ग और खिलाड़ियों के गोल्डन दादी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उपसरपंच भंवरलाल थोरी, पूर्व सरपंच मूलाराम पटीर, नरसी राम गोयल ग्राम विकास अधिकारी, कान सिंह भाटी, बेगाराम जांदू, खिंयाराम ज्याणी, लिखमाराम ज्याणी, बजरंगलाल पारीक, रामेश्वरलाल थोरी, हजारीराम कस्वां, शंकरदास साद, सुरजाराम सोनार, रामूराम नायक साहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, मातृशक्ति और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page