ईमान जिंदा है: नोखा में युवक ने मोबाइल लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। आज के इस कलयुग में चंद रुपए के लिए लोगों का ईमान डगमगा जाता है। लेकिन आज भी कई लोगों में ईमानदारी जिंदा हैं। इसका उदाहरण नोखा में हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले कांग्रेस के नोखा शहर मण्डल अध्यक्ष गौरीशंकर नाई ने दिया। उन्होंने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिला कीमती मोबाइल उसके मालिक तक पहुंचा दिया।
गौरीशंकर नाई ने बताया कि वो आज सुबह दुकान जा रहा था। रास्ते में कृष्ण मंदिर से पहले सड़क पर एक महंगा मोबाइल पड़ा मिला। जिसे उठाकर देखा तो फोन चालू था। सड़क पर गिरने से फोन की स्क्रीन काम नहीं कर रही थी। तो नोखा टाइम्स के ऑफिस जाकर अवगत करवाया तो दूसरे फोन में सिम डालकर मालिक के बारे में पता किया तो मोबाइल शेखर माली निवासी नोखा की जानकारी मिली। शेखर माली को फोन कर ऑफिस बुलाया और उसे मोबाइल सौंप दिया। जिस पर शेखर माली ने गौरीशंकर का आभार व्यक्त किया।