नोखा के स्कूल में बनाई मानव श्रृंखला: शत प्रतिशत मदतान की शपथ दिलाई, निष्पक्ष मतदान की अपील
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू नोखा में आगामी लोकसभा चुनाव के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के वोट की मानव श्रृंखला बनाकर के शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
शाला प्राचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने मतदाताओं को निडर होकर, बिना भय लालच के मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप कार्यक्रम में बीएलओ लिखमाराम मेघवाल, बीएलओ जाकिर हुसैन, बीएलओ विजय भाम्भू ने बच्चों से वोट की मानव श्रृंखला बनवाई व शत प्रतिशत मतदान के जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष गिरधारी सिंह, शिवकरण बिश्नोई, जयश्री बैद, अश्विनी मोदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू नोई, सहायिका मेघा नाई सहित शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।