नोखा में होम वोटिंग शुरू: बुजुर्गों और दिव्यांगों ने किया मताधिकार का प्रयोग
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। निर्वाचन विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों और वरिष्ठ जनों को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है। इसके तहत शुक्रवार को नोखा के बिलनियासर में होम वोटिंग से मतदान किया गया।
बीएलओ रामकिशन गोदारा ने बताया कि इस श्रेणी के चिन्हित चार 85 प्लस के वरिष्ठ जनों ने होम वोटिंग से मताधिकार का उपयोग किया। चिन्हित एक दिव्यांग मतदाता गीता देवी की पहले ही मौत हो चुकी थी। इस दौरान सेक्टर ऑफिसर डॉक्टर रणवीर सिंह, सुपरवाइजर भंवरलाल मेघवाल भाग 66 के बीएलओ मुकेश चौधरी माइको आब्जर्वर, पुलिसकर्मी सहित पोलिंग पार्टी के कार्मिक मौजूद रहे।