मुझे जंभेश्वर भगवान ने बुलाया है- सीएम भजनलाल शर्मा, सीएम ने मुकाम में लगाई धोक, मां अमृता देवी को भी किया याद
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को बीकानेर दौर पर रहे। सीएम शर्मा रतनगढ़ से हेलीकॉप्टर से नोखा के मुकाम पहुँचे। यहां सबसे पहले गुरु जम्भेश्वर भगवान के दर्शन कर विशेष-अर्चना की। उसके बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा कार्यालय में संबोधित भी किया। महासभा कार्यालय में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़ीया के नेतृत्व में महासभा पदाधिकारी द्वारा सीएम भजनलाल का स्वागत अभिनंदन किया गया। सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि मुझे जंभेश्वर भगवान ने बुलाया है। जंभेश्वर भगवान का आदेश हुआ, इसलिए मैं आया हूं। भगवान जंभेश्वर जी ने 29 नियम बनाकर एक आदर्श जीवन जीने का संदेश दिया है। अमृता देवी ने पर्यावरण के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया, इस पूरी दुनिया में अमृता देवी एक मिसाल है। मां अमृता देवी को नमन करता हूं, मां अमृता देवी का राजस्थान में एक बहुत बड़ा स्मारक बनाया जाएगा। सीएम देव दर्शन यात्रा के तहत हेलीकॉप्टर से मुकाम पहुंचे, हेलीपेड पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर पहुंचकर भगवान जाम्भोजी के धोक लगाई। इस दौरान नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, रामस्वरूप धारणिया, राजाराम धारणिया, डॉ अशोक धारणिया, शिवराज जाखड़, रामस्वरूप धायल, सुनील पूनिया सोहनलाल, पूर्व सरपंच रामलाल, विनोद धारणिया, श्रीभगवान डेलू, हजारीराम ज्याणी, अजय खीचड़ उडसर, ओमप्रकाश मांझू, जयसुख सीगड़, अशोक बबरवाल, कुम्भनाथ सिद्ध, दिलीप पूरी, आदि उपस्थित रहे।अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया ने आभार व्यक्त किया। दर्शन के पश्चात सीएम भजनलाल शर्मा मुकाम से पांचू सड़क मार्ग से पहुंचे।