नोखा में स्वीप कार्यक्रम के तहत नावाचार: पांचू पंचायत समिति में आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेहंदी और राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा की पांचू पंचायत समिति में महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी और पंचायत समिति की ओर से स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के मतदान की मेहन्दी व राजस्थानी नृत्य मतदान के नाम के अन्तर्गत महिलाओं द्वारा बहुत उत्साह के साथ भाग लिया गया। साथ ही ग्रामीण समुदाय द्वारा बहुत उत्साह से भाग लिया गया।
इस अवसर पर बीकानेर जिला परिषद से सुनील जोशी व विकास अधिकारी द्वारा सभी जन सामान्य का अभिवादन करते हुए मतदान हेतु प्रेरित करते हुए कहा गया कि मतदान का त्योहार भारत के विकास के लिए आवश्यक है, क्योंकि आप इस दिन अपने विचारों को प्रकट करते हुए एक उचित व्यक्तित्व को देश सेवा का मौका देते हैं। इस दिन सभी मतदान करें 100 प्रतिशत मतदान कर एक कीर्तिमान स्थापित करें।
सभी को मतदान की शपथ दिलाते हुए पांचू पंचायत समिति के विकास अधिकारी जसवंत सिंह द्वारा मतदान हेतु सभी को 19 अप्रैल को एक त्योहार के रूप में मनाने को कहा गया। शांति पूर्ण मतदान हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू सोनी द्वारा सभी को मतदान का महत्व बताया गया। साथ ही बाल विवाह के विषय में भी सभी ग्रामीण समुदाय को जागृत करते हुए बाल विवाह के दुष्परिणाम बताया गया।
इस अवसर पर रख जीविका और कृषि विभाग तथा अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारीगण के साथ सहायक विकास अधिकारी श्रवण विश्नोई, वीणा खत्री, सुमन खडगावत, वंदना तौर, महावीर जालप व सभी साथियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मानदेय कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।