श्री सेफराज जी दादा महाराज का मेला महोत्सव: आज और कल होंगे धार्मिक आयोजन, महाप्रसादी के साथ होगा समापन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के कक्कू में श्री सेफराज जी दादा महाराज का दो दिवसीय मेला महोत्सव 11 अप्रैल से शुरू हो गया है, जो 12 अप्रैल को संपन्न होगा। संजय मरोठी ने बताया की मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। रात्रि को जागरण व झाकियां होगी, जिसमें कलाकार मेघराज सोनी जितेंद्र सोनी एण्ड पाटी बीकानेर प्रस्तुति दी जाएगी व मनीष सांवरिया एण्ड पाटी हनुमानगढ़ द्वारा झाकियां प्रस्तुत की जाएगी। 12अप्रैल को सुबह 8 बजे से हवन एवं सुबह 10 बजे से महाप्रसाद किया जाएगा।
मेले मे व्यवस्था के लिए विनोद मरोठी, लुणकरण मरोठी, डाॅ.प्रेमसुख मरोठी, पन्ना लाल संचेती, करणीदान मरोठी, प्रकाश चंद मरोठी, झंवर लाल मरोठी, सुरज मल मरोठी, जयचंद लाल, राजेन्द्र, माणक चंद, धर्म चंद, सुरेंद्र कुमार, कमल चंद संचेती डाल चंद मरोठी, किशन लाल दिलीप, रमेश, दीपक, अभिनव मरोठी, प्रेम सुख संचेती, महेंद्र मरोठी, चंदन मरोठी, रोहित मरोठी आदि व्यवस्था में लगे हुए है।