नोखा में धूमधाम से मनाया गणगौर: महिलाओं ने की पूजा अर्चना, सवारी निकली
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में गुरुवार को महिलाओं का खास गणगौर व्रत पारंपरिक मान्यता व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न मोहल्लों में मिट्टी से बने ईसर-गणगौर (शिव-पार्वती) बना कर पर पर विधि-विधान से पूजा की गई। यह व्रत विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य व पति की लम्बी उम्र की कामना को लेकर करती हैं और लड़कियां अच्छे वर की कामना को लेकर ये व्रत करती हैं। गणगौर तीज की शुरुआत होली के दूसरे दिन ही हो जाती है।
धार्मिक मान्यता अनुसार पति की लम्बी उम्र की कामना को लेकर विवाहित महिलाएं यह व्रत रखती हैं तथा ईसर-गणगौर (शिव-पार्वती) बद्धा से पूजा अर्चना करती हैं। माता गौरी की मूर्ति स्थापना कर सुहगान महिलाएं उन पर 16 श्रृंगार की चीजें जैसे कांच की चूड़ी, महावर, सिंदूर, रोली, मेहंदी, टीका, बिंदी, कंघा, शीशा, काजल जैसी चीजे माता को अर्पित करती है। इस व्रत का उद्यापन महिलाएं ससुराल में ही करती हैं।
गणगौर तीज का व्रत रखने वाली महिलाएं मां गौरी की कथा सुनती हैं। व्रत का उद्यापन करने वाली महिला घर आने वाली व्रती महिलाओं को भोजन करवाकर घर भेजती हैं। शाम को कटला चौक में सुगनचंद पारख के निवास के आगे गवर का मेला भरा। पारख निवास से गणगौर की सवारी श्री गणेश जी हनुमान जी मंदिर व श्री कृष्ण मंदिर पहुंची वहीं श्री कृष्ण मंदिर से गवर की सवारी लाहोटी चौक पहुंची। पुजारी अशोक स्वामी ने बताया कि सवारी रवाना होकर गणेश जी हनुमान जी मंदिर पहुँचती है ये रस्म नोखा की स्थापना से ही इस मंदिर में निभाई जा रही है। गवर की सवारी निकलने के अवसर पर भारी तादाद में महिलाओं, युवतियों व आमजन ने शिरकत की।