महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। पुत्री के ससुराल मिलने आई महिला के साथ पुत्री के पति, ननद व ससुर सहित चार लोगों ने मारपीट की। पुलिस के अनुसार भंवरी देवी निवासी नाथानाड़ा श्रीबालाजी ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री गंगा की शादी बगसेऊ निवासी हंसराज मेघवाल के साथ की थी, जो थावरिया गांव की रोही के खेत में काश्त करता है और परिवार सहित रहता है। उसकी पुत्री गंगा का 5-6 दिन पहले प्रसव हुआ था। वह पुत्री से मिलने गई थी तो हंसराज ने उसके साथ मारपीट की व चाकू से मारा। उसके भाई पेमाराम, पिता अर्जुनराम व बहन सुमन ने पाइप से मारपीट की। उसने घटना की जानकारी परिजनों को देने कोशिश की, तो फोन छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।



