नोखा में वोटरों को किया जागरूक: वॉकथान का आयोजन, एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में वोटरों को जागरूक करने के लिए वॉकथान का आयोजन किया गया। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर नोखा उपखंड के प्रशासनिक अधिकारी,बकार्मिक सरकारी कर्मचारियों सहित खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
तहसीलदार चंद्रशेखर टाक ने बताया कि यह वाकाथान उपखंड कार्यालय से राठी मोहल्ला, गटानी बास, सुजानगढ़ रोड होते हुए तहसील रोड, विभिन्न गलियों में से निकलते हुए अंबेडकर सर्किल पर इसका समापन हुआ। स्वीप प्रभारी राजेश कुमार व्यास ने बताया कि सेवारत एवं गणमान्य व्यक्तियों को राष्ट्रीय में संदेश देने के उद्देश्य से इस भ्रमण का आयोजन किया गया।
एसीबीईओ ओमप्रकाश पूनिया, समग्र शिक्षा के दिनेश उपाध्याय एवं कॉलेज शिक्षा के महेश गोदारा के नेतृत्व में अलग-अलग टोलिया मतदान संबंधी नारे लगाते हुए चल रही थी। शिक्षिका उर्मिला कड़वा ने शत प्रतिशत मतदान का संदेश देते हुए नारे लगाए। पंचायत समिति से अनिल उपाध्याय, कैंलाश व्यास, राजेंद्र फुलवारी व सहित कर्मचारियों ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष सहयोग लिए नोखा के खिलाड़ी प्रवीण साध, विशाल सारस्वत, सत्यनारायण सारण, मोहित सारस्वत, भरत जोशी ने सक्रिय भूमिका निभाई।