गंगा गोशाला में टीन शेड का भूमि पूजन: गो वंशों के लिए बढेगी सुविधा, बरसात और गर्मी में मिलेगी राहत

गंगा गोशाला में टीन शेड का भूमि पूजन: गो वंशों के लिए बढेगी सुविधा, बरसात और गर्मी में मिलेगी राहत

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा गांव स्थित श्री गंगा गोशाला में 100×32 फीट के शेड का भूमि पूजन कौशल्या सोनी धर्मपत्नी स्वर्गीय राधेश्याम सोनी के शुभ हाथों से सम्पन्न हुआ। पंडित रामनारायण महाजन ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन कार्य करवाया।

इस अवसर पर सतीश झंवर ने बताया कि यह शेड भीषण गर्मी एवं बरसात में गायों के लिए बहुत राहत प्रदान करेगा। इस गोशाला में वर्तमान में 2500 से अधिक गो वंश हैं। जिनकी बहुत अच्छे से सार संभाल एवं सेवा की जाती है। घायल एवं पीड़ित गो वंश के लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। समाज के दानवीरों द्वारा समय समय पर मिलने वाले सहयोग से व्यवस्थाओं का संचालन एवं निर्माण सम्बन्धी कार्य होते हैं।

गोशाला द्वारा कई सेवा प्रकल्पों का संचालन किया जाता है। निराश्रित, घायल, पीड़ित एवं तिरस्कृत गौवंश को गौशाला में डालने के लिए गोशाला के सम्पर्क सूत्र 9414008370 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

भूमि पूजन के अवसर पर गौशाला के कन्हैयालाल करवा, दुलीचंद चौरड़िया, सतीश झंवर, कमल किशोर सोनी सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page