नोखा में मतदान के लिए किया जागरूक: तख्तियों पर संदेश लिखकर गांव में निकाली रैली, रंगोली भी बनाई
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकासर में बच्चों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने और 19 अप्रैल को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए तख्तियों पर संदेशों को लिखकर के गांव में एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पूनिया व सरपंच प्रतिनिधि नरसीराम भांभू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे हाथों में तख्तिया लिए हुए जोर-जोर से मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए नारे लगा रहे थे बच्चों के साथ प्रधानाचार्य भगवान दान, बीएलओ राजेश यादव, दिनेश चौधरी व समस्त अध्यापक गण साथ में थे।
वहीं दूसरी ओर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निकटवर्ती का माडिया में विद्यालय भवन के आगे रंगोली सजाकर मतदान का संदेश दिया गया। संस्था प्रधान कनकलता वर्मा, बीएलओ सूरज कुमावत, मालचंद भार्गव, एवं घनश्याम दैया ने लोकतंत्र की मजबूत कड़ी मतदान के बारे में बताते हुए मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज रंगोली सजाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं ने रंग बिरंगी रंगोली सजाई। स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमलेश चौधरी ने भी स्वास्थ्य के साथ-साथ मतदान को जरूरी बताया। निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की पालना में बीएलओ सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माडिया के समस्त स्टाफ ने डोर टू डोर जाकर मतदान के लिए प्रेरित एवं सूचित किया।