राजकीय कन्या कॉलेज का हुआ भूमि पूजन: भवन का नक्शा हुआ तैयार, 2 साल में निर्माण कार्य होगा पूरा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजकीय कन्या महाविद्यालय का बुधवार को भूमि पूजन हुआ। राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा के नोडल प्राचार्य प्रो सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि वर्तमान में कन्या महाविद्यालय मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय परिसर के अस्थायी भवन में चल रहा है।
बुधवार को सेठ श्री मांगीलाल बागड़ी चैरिटेबल ट्रस्ट नोखा के मुख्य ट्रस्टी सेठ जगदीश प्रसाद बागड़ी एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय के भूमि पूजन का कार्यक्रम विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ तथा नए भवन की नींव रखी गई।
इस अवसर पर सेठ जगदीश प्रसाद बागड़ी ने कहा कि राज्य सरकार तथा ट्रस्ट के मध्य एमओयू के तहत इस भूमि पर एक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका नक्शा तैयार कर सम्पूर्ण आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। इस महाविद्यालय का नामकरण सेठ श्री मांगीलाल बागड़ी की धर्मपत्नी गीता देवी बागड़ी की स्मृति में गीता देवी बागड़ी राजकीय कन्या महाविद्यालय, नोखा रखा गया है। महाविद्यालय भवन करीब दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
ये रहे मौजूद:-
भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, श्रीनिवास झंवर, राजाराम धारणिया, रामस्वरूप धारणिया, शिवकरण डेलू, निर्मलकुमार भूरा, समाजसेवी अनवर अली निर्बाण, जगदीश मांझू, भंवरलाल बाहेती, महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ रणवीर सिंह, डॉ मुकेश शर्मा डॉ रामकिसन चौधरी, सुभाष बिश्नोई, विशाल कुमार सगतानी, सुमित्रा देवल, महेश गोदारा एवं कन्या महाविद्यालय की छात्राओं सहित नोखा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।