सारूंडा गांव में बनेगा राव मंडला का स्मारक, 3 छतरियों का होगा निर्माण, भूमि पूजन किया
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। पांचू पंचायत समिति के ग्राम सारुंडा में वीर शिरोमणि राव मंडला जी राठौड़ का स्मारक व तीन सतियों की छतरियों का निर्माण होगा। जिसका बुधवार को ग्रामीणों ने स्मारक व छतरियों का भूमि पूजन किया।
राव मंडला राव बीका के चाचा थे जिन्होंने 1522 में सारुंडा गांव की स्थापना की थी। उस समय राव मंडला 84 गांव के राजा कहलाए थे। स्मारक के साथ-साथ राव मंडला के तीन सती हुई उनकी छतरियों का भी शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में राव मंडला के वंशज बीकानेर सहित प्रदेश भर से ठाकुर साहब भगवंतसिंह, गोविंदसिंह, भंवरसिंह, प्रेमसिंह, शेरसिंह, प्रद्युमनसिंह, हड़मानसिंह, लक्ष्मणसिंह, रघुवीरसिंह, बिरमसिंह, भीवसिंह सहित मंडलावत परिवार उपस्थित रहा। ग्रामीण बिरमसिंह ने बताया कि राव मंडला राठौड़ का स्मारक गांव के मुख्य गुवाड़ में बनाया जाएगा। वहीं तीन छतरियों का निर्माण गांव की ओरण भूमि में किया जाएगा।