यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद गांव पहुंचे राजेंद्र: स्वागत और आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित, बोले- सरकारी स्कूलों में भी सपने सच होते है

यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद गांव पहुंचे राजेंद्र: स्वागत और आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित, बोले- सरकारी स्कूलों में भी सपने सच होते है

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जिस विद्यालय में प्रथम अक्षर ज्ञान मिला वहां पर गुरुजनों से आशीर्वाद लेने और विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करना मेरे लिए दुर्लभ क्षण है। इस सरकारी विद्यालय में हम चार भाई बहनों ने शिक्षा ग्रहण की। जिसमें भाई नरसीराम इंजीनियर, बहिन मनीषा शिक्षिका व चंद्रकला डॉक्टर है। इसलिए यह कहना प्रासंगिक होगा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़कर भी सपने सच किए जा सकते हैं। यह कहना था राजेंद्र प्रसाद बिश्नोई का जिनका हाल ही में यूपीएससी में चयन हुआ है।

गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल प्रहलाद की ढाणी रोड़ा में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी के स्वागत और आशीर्वाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद भंवर लाल भादू ने कहा कि शिक्षा ही सफलता का मूल मंत्र है। भंवर लाल भादू ने कहा की राजेंद्र ने अपने जुनून से नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। प्रधानाध्यापक भागीरथ राय चौधरी ने कहा कि राजेंद्र विश्नोई का सर्वोच्च प्रतियोगिता परीक्षा में चयन युवाओं को प्रेरित करेगा। वही इनका संबोधन इस विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन के रूप में हमेशा याद रहेगा। शिक्षक प्रहलादराम सीगड़ ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक प्रेरणा मंजिल की ओर प्रेरित करती है, ऐसे में राजेंद्र बिश्रोई की उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।

साहित्यकार एवं शिक्षक नदीम अहमद नदीम ने राजेंद्र विश्नोई के विद्यार्थी जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि अध्ययनशील और गंभीर प्रवृत्ति के युवा ने बचपन में ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया था। विद्यालय परिवार की ओर से राजेंद्र बिश्रोई को साफा भागीरथ राय चौधरी, शॉल भंवरलाल भादू तथा पूनम चंद बिश्नोई श्रीफल माया सियाग साहित्य नदीम अहमद नदीम, स्मृति चिन्ह प्रहलाद राम सीगड़ तथा करणी सिंह राठौड़ ने भेंट किया। ठाकुर भोम सिंह राठौड़, रामनारायण भादू, रामेश्वर देहडू, शंकर लाल भादू, भागचंद बेनीवाल ने माल्यार्पण कर राजेंद्र प्रसाद बिश्नोई का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर देहडू, शिक्षक करणी सिंह राठौड़ एवं पूनम चंद बिश्नोई ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page