झोपड़ों में लगी आग, बाड़े में बंधी 30 बकरियां जिंदा जलीं, एक लाख नकद सहित सामान राख
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लालासर के गांव बासी उदावतान में स्थित एक रहवासी ढाणी में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी, आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग की चपेट में आने से 30 बकरियां जिन्दा जल गई। बासी उदावतान निवासी हीराराम नायक ने बताया कि उसका खेत गांव से साजनवासी जाने वाली रोड पर स्कूल के पास है। वो खेत में ढाणी बनाकर परिवार सहित रहता है।
गुरुवार को दोपहर में अचानक उसकी ढाणी के अंदर आग लग गई। ढाणी के पास पशुओं का बाड़ा था। इस दौरान ढाणी जलकर आग पशुओं के बाड़े के अंदर लग गई। बाड़े में 30 बकरियां व उनके बच्चे थे, जो जलकर मर गए। उसकी ढाणी के अंदर एक झोपड़ा व छान के पास पशुओं के बाड़ में रखा 10 क्विंटल गेहूं, 5 क्विंटल ग्वार, 7 क्विंटल बाजरी, 3 क्विंटल मोठ, पहनने के कपड़े, बर्तन, पांच चारपाई, बिस्तर, सोने व चांदी के आभूषण एवं एक लाख रुपए की नकदी सबकुछ जलकर राख हो गया।
आग से करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग के लगने के कारणों का पता नहीं चला। लालासर सरपंच तोलाराम मेहरिया ने बताया कि आग से हुए नुकसान के बारे में प्रशासन को अवगत करवाया है व पटवारी रिपोर्ट भी तैयार की गई है। वहीं बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। सरपंच ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।