संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में गर्मी में पक्षियों को बचाने लिए शुरू हुआ परिंडा वितरण अभियान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। पर्यावरण परिवर्तन के कारण गर्मी बढ़ने से बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने और भूख मिटाने के लिए ब्रह्मलीन गोसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में ‘आओ बने बेजुबानों की जुबान अभियान’ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। शुभारंभ संत महात्माओं के सानिध्य में भामाशाह व उद्योगपति कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया परिवार के आर्थिक सहयोग से जयपुर के बालावाला गांव में वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया। 250 परिंडे वितरित किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक गुलशन टेलर ने बताया कि गोसेवा में सबसे अग्रिम नाम ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया का आता है। उनके पुत्र भामाशाह कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया परिवार की तरफ से उनको हर वर्ष परिंडे लगाने के लिए सहयोग मिलता रहता है। इस अवसर पर शंकर कुलरिया ने कहा कि बेजुबान पक्षियों को पर्यावरण परिवर्तन के कारण गर्मी के मौसम में दाना-पानी की परेशानी ना रहें। बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए संतजी का परिवार हरवक्त तैयार है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अनन्त तपस्वी, भजन सम्राट, गोसेवी संत प्रकाशदास महाराज ने परिंडे वितरण के शुभारंभ करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन गोसेवी संत पदमाराम कुलरिया परिवार गोसेवा में सदैव आगे रहा है। इस भीषण गर्मी में पानी को तरसते पक्षियों के लिए भी अपने सेवा के हाथ आगे बढ़ाए है। जो सराहनीय व अनुकरणीय कदम है।
इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा, डॉ शंकर चौधरी, नरेंद्र खोज, छोटीलाल जोशी, पूरण कुमावत, हरिनारायण टेलर, सीताराम जांगिड़, प्रभातीलाल वेदी, मोहन शर्मा, साजन शर्मा, प्रेम टेलर, मोहित जांगिड़, अजय टेलर, मुकेश, विकास टेलर, रामअवतार शर्मा, रामसिंह, बद्री बागड़ा अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को प्रतिदिन पानी डालने के लिए भी संकल्प दिलाया गया।