तेरापंथ योग परिषद की प्रेरणा से: नेत्रदान कर अनुपम उदाहरण किया पेश, आधा दर्जन से अधिक लोगों के करवा चुके हैं नेत्रदान
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से सत्यनारायण राठी का नेत्रदान हुआ है। सत्यनारायण राठी निवासी कटला चौक नोखा का मरणोपरांत नेत्रदान उनकी पत्नी परमेश्वरी देवी, पुत्र श्यामसुंदर एवं अन्य पारिवारिकजनों की सहमति एवं तेरापंथ युवक परिषद नोखा की प्रेरणा से करवा कर राठी परिवार ने मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। नेत्रदान बीकानेर स्थित आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान बैंक को किया गया। सोसाइटी के नेत्र नर्सिंग स्टाफ तरुण यादव ने अपनी सेवाएं दी। गुरुवार को अर्द्धरात्रि के बाद हुए इस नेत्रदान में नोखा तेरापंथ युवक परिषद के नेत्रदान प्रभारी हुलास कोचर एवं निर्मल चौपड़ा का विशेष सहयोग रहा। तेयुप नोखा ने नेत्रदान के लिए राठी परिवार को साधुवाद करते हुए नेत्रदान का प्रमाण पत्र सुपुर्द किया। नेत्रदान के साक्षी में राठी पारिवारिकजन, तेयुप नोखा के हंसराज भूरा, अणुव्रत समिति नोखा के अध्यक्ष मनोज घीया आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। ज्ञात रहे तेरापंथ युवक परिषद न केवल नोखा अपितु सम्पूर्ण भारत मे प्रतिवर्ष हजारों नेत्रदान करवाकर मानवता में एक नई रोशनी लाने से लिये पिछले कई वर्षों से लगातार जागरूकता से काम कर रही है और आज तक हजारों नेत्रहीनों के जीवन के अंधकार मिटा चुकी है।
आधा दर्जन से अधिक के करवा चुके नेत्रदान:
तेरापंथ युवक परिषद न केवल नोखा में बल्कि देशभर में हर साल हजारों नेत्रदान करवा कर मानवता में नई रोशनी लाने के लिए कई सालों से जागरूकता से कम कर रहा है। नेत्रदान करवा कर हजारों नेत्रहीनों के जीवन से अंधकार मिटा चुका है। येयुप की प्रेरणा व सहयोग से नोखा में आधा दर्जन से अधिक लोग नेत्रदान कर चुके हैं।