नोखा में उच्च माध्यमिक कक्षाओं तक अध्यनरत समाज के छात्र, छात्राओं के लिए चिंतन शिविर 28 को
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बिश्नोई धर्मशाला सेवा संस्थान मुकाम रोड नोखा में 28 अप्रैल 2024 रविवार को सुबह 9 बजे से उच्च माध्यमिक कक्षाओं तक अध्यनरत समाज के छात्र, छात्राओं के लिए चिंतन शिविर का आयोजन होगा। बिश्नोई धर्मशाला सेवा संस्थान के अध्यक्ष बनवारीलाल डेलू एवं सचिव ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि सुबह 9 बजे से हवन का कार्यक्रम मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य रामानंद महाराज के सानिध्य में रखा गया है। हवन के पश्चात शिक्षा एवं संस्कारों का जीवन में महत्व, जीवन मूल्यों में हो रहे निरंतर हास, बिश्नोई समाज का साहित्य, तथा जाम्भोजी के द्वारा प्रणीत सहज एवं सरल जीवन जीने की पद्धति के लिए दिए गए 29 नियमों पर चर्चा होगी।