शिक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदमः सेसोमूं स्कूल में संपन्न हुई अभिभावक-शिक्षक बैठक

शिक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदमः सेसोमूं स्कूल में संपन्न हुई अभिभावक-शिक्षक बैठक

नोखा टाइम्स न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़।। कस्बे के सेसोमूं स्कूल में रविवार को अभिभावक-शिक्षक-बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक और अभिभावकों ने मिलकर विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और उनके समग्र विकास पर चर्चा की। बैठक की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। संस्था के चेयरमैन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच संवाद का यह मंच शैक्षणिक उन्नति और समस्या समाधान के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने ने कहा अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा में अधिक सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। संस्था की वाईस चेयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा ने कहा कि अभिभावकों का सहयोग और उनकी सक्रिय भागीदारी विद्यार्थियों के अकादमिक और व्यक्तित्व विकास में अत्यंत महत्पूर्ण है। संस्था के प्राचार्य सुब्रत कुण्डु ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त करना है बल्कि विद्यार्थियों को ऐसे वातावरण में ढालना है, जहाँ वे व्यक्तिगत एवं सामाजिक रूप से विकसित हो सकें। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में भी बताया और बैठक में अभिभावकों की ओर से मिले सुझावों पर भी उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रूपचंद सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिभावकों से बच्चों के विकास में उनकी सक्रिय भूमिका की अपील की। कार्यक्रम संचालन एक्टिविटी काॅर्डिनेटर बबीता प्रधान ने किया। अंत में एकेडेमिक काॅर्डिनेटर फरियाद अली ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य महावीर माली, बालकाराम शर्मा, लक्ष्मीनारायण भादू, सीईओ घनश्याम गौड़, संस्था प्रबंधक सहीराम जानू समस्त शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page