क्रिकेट के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी चैम्पियन हैं सचिन तेंदुलकर: पूनम कुलरिया
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। क्रिकेट के साथ-साथ समाजसेवा में भी चैम्पियन हैं सचिन तेंदुलकर। ये विचार रविवार को नोखा के भामाशाह, उद्योगपति व बीएनपी इंटीरियर्स के एमडी पूनम कुलरिया ने मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से मुलाकात के दौरान रखे। मुलाकात के दौरान पूनम कुलरिया के पुत्र फुटबॉलर अभिषेक कुलरिया भी साथ रहे। पूनम कुलरिया ने बताया कि क्रिकेट के मैदान पर बेशुमार रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके सचिन तेंदुलकर समाजसेवा में भी पीछे नहीं रहे हैं और पिछले कई साल से वे अलग-अलग एनजीओ से जुड़कर बच्चों की शिक्षा और अन्य सामाजिक सरोकारों में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का मैदान छोड़े 11 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी पूरे देश के लोग उसी तरह इज्जत और प्यार करते हैं, जब वो क्रिकेट खेला करते थे क्योंकि 24 सालों क्रिकेटिंग कॅरियर में उन्होंने लोगों का दिल सिर्फ अपनी बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि शानदार व्यवहार और व्यक्तित्व से भी जीता था। इस अवसर पर पूनम कुलरिया के बेटे फुटबॉलर अभिषेक कुलरिया को सचिन ने खेल के प्रति एकाग्रता व अनुशासन के गुर सिखाए।
ऑटोग्राफ लिखा बेट देकर हौसला अफजाई की। सचिन तेंडुलकर ने भी पूनम कुलरिया से इंटीरियर बिजनेस के बारे में चर्चा की। पूनम कुलरिया ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान ब्रह्मलीन गोसेवी संत दुलाराम कुलरिया द्वारा किए गए सामाजिक सरोकारों की जानकारी भी दी।