भीषण गर्मी में बाजार सुने हुए: जूस-कोल्ड ड्रिंक्स के दुकानों पर लोगों की भीड़
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा उपखंड मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। सूर्योदय के साथ ही गर्मी दस्तक दे देती है जो सूर्यास्त होने तक लगातार जारी रहती है। तेज गर्मी के कारण बाजार भी पूरी तरह सुनसान दिखाई देते हैं। बाजार में महंगे दामों पर किराया चुका कर दुकानदारी करने वाले दुकानदार भी खाली बैठे ग्राहक का इंतजार करते हुए दिखाई देते हैं। नोखा के घंटाघर, सदर बाजार, जैन चौक, लखारा चौक, कटला चौक, नवली गेट, सुजानगढ़ रोड़, सब्जी मंडी सहित अनेक भीड़ भाड़ वाले इलाके तेज गर्मी और उमस के कारण बाजार सुनसान दिखाई देते हैं, यहां के दुकानों और मार्केट में रोजाना सैकड़ों लोगों का आवश्यक सामना खरीदने के लिए आवागमन रहता है। जहां ग्राहकों की भारी भीड़ दिखाई देती है, लेकिन ग्राहकी नहीं होने से वे भी बेकार बैठे हुए दिखाई देते है। लोग तेज गर्मी और उमस से बचने के लिए दिन कूलर, ऐसी और छायादार स्थान की तलाश करते हुए दिखाई देते हैं।
गर्मी के इस मौसम में जैन मंदिर के पास सोडा वाटर बेचने वाले सुभाष भार्गव ने बताया कि इन दिनों गर्मी के बाद उसकी दुकान पर सुबह, दोपहर और शाम के समय ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रहती है। इस वजह से व्यापार इन दिनों तेजी पर है।
लोग तेज गर्मी उमस और डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए ठंडा पेय पदार्थ की दुकानों, नवली गेट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कटला चौक, जैन चौक गन्ने और आइसक्रीम पार्लरों पर दोपहर और शाम के समय तेज गर्मी और उमस से बचने को ठंडे पेय आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं। गर्मी का यह दौर आगे लगातार जारी रहने की संभावना बनी हुई है। तेज गर्मी में जरूरी कार्य से बाहर निकलने वाले लोग भी अपने चेहरे पर पूरी तरह ढक कर बाहर निकल रहे हैं ताकि तेज धूप से बचा जा सके।