राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की हुई बैठक: सदस्यता ही संगठन के लिए रीढ़ का करती है काम-ओमप्रकाश रोड़ा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा नोखा व पांचू की संयुक्त बैठक बिश्नोई धर्मशाला में अध्यक्ष जगदीश मंडा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक संपन्न हुई। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई पर्यवेक्षक ने अपने उद्बोधन में उप शाखाओं से प्राप्त सभी समस्याओं के सक्षम स्तर से समाधान की बात कही एवं सदस्यता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वर्तमान में बीकानेर जिला संपूर्ण राजस्थान में सदस्यता की दृष्टि से काफी सन्तोषजनक स्थान पर है एवं उप शाखाओं से आह्वान किया। साथ ही आगे भी प्रथम स्थान को निरंतर बनाये रखना है।
बैठक के मुख्य वक्ता मंडल संयुक्त मन्त्रों ओमप्रकाश रोड़ा ने कहा कि सदस्यता ही संगठन के लिए रीढ़ का काम करती है हमारे को प्रान्त द्वारा आयोजित सभी गतिविधियों को करना चाहिए। जिला अध्यक्ष मोहनलाल भादू ने कहा कि संकुल संरचना के आधार पर पर सदस्यता अभियान को गतिशील करना है।
जिला संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी लेखराम गोदारा ने कहा कि सदस्यता संगठन का प्राण है, इस वर्ष श्रद्धेय जय देव जी पाठक के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर हमारा प्रयास है कि प्रत्येक स्कूल और प्रत्येक शिक्षक तक पहुंच कर सभी को सदस्य बनाया जाये।
बैठक में कार्यकारिणी के जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष दानाराम भादू, नोखा उपशाखा मन्त्री रामलाल सियाग, पांचू मन्त्री अलसी राम , मोहनलाल सिंवर, भंवर लाल पारीक, हरिराम गर्ग, पीईईओ भंवरलाल सियोल, संगठन के कोषाध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा, गिरिजा, सुरजाराम सिगड़, शहर के संकुल संयोजक बद्रीनारायण कुमावत ने भी अपने विचार रखें। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष मोहनलाल भादू ने किया। नोखा व पांचू शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री संयोजक सह संयोजक कोषाध्यक्ष सभा अध्यक्ष व शिक्षक उपस्थित रहे।