ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन: नियमित टीकाकरण के माइक्रो प्लान के बारे में दी जानकारी, कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन: नियमित टीकाकरण के माइक्रो प्लान के बारे में दी जानकारी, कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण के लिए आवश्यक बल दिया जा रहा है। इसी संदर्भ में डब्ल्यूएचओ इकाई, बीकानेर के सहयोग से मंगलवार को दूसरे दिन नोखा पंचायत समिति सभागार में नियमित टीकाकरण के सुदृढीकरण एवं डिजिलाइजेशन को लेकर ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें डब्ल्यूएचओ से सर्विलाइन्स मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी द्वारा पांचू ब्लॉक के समस्त चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर, एलएचवी व एएनएम को नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को लेकर जानकारी दी गई। कार्यशाला में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ लेखराम भाटी द्वारा नोखा खण्ड में वर्तमान में हो रहे नियमित टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा की गई और नियमित टीकाकरण में आ रही कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई।

बीपीएम दिनेश रंगा द्वारा सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को प्लान के अनुसार टीकाकरण करने को कहा गया। कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ से ब्लॉक मॉनिटर पवन सिसोदिया व खुशी बेबी टीम के मुकेश कुमार द्वारा नियमित टीकाकरण के माइक्रो प्लान के बारे में जानकारी देते हुए इसका डिजिलाइजेशन करवाया गया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान डॉ. कविता गर्ग, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, डॉ प्रियंका, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर दिनेश आचार्य, बीएनओ गणेश तालनिया, पीएचस झंवरलाल, रविन्द्र घारू, जगदीश सांगवा व अंजू हल्दुनिया आदि मौजूद रहे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page