‘छात्रों को केंद्र मानकर शिक्षा के लक्ष्य को हासिल करें’: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बोले- कर्तव्य के प्रति सजग रहें

‘छात्रों को केंद्र मानकर शिक्षा के लक्ष्य को हासिल करें’: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बोले- कर्तव्य के प्रति सजग रहें

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। विद्यार्थी को केंद्र बिंदु मानकर शिक्षा के लक्ष्य को हासिल करें। कर्तव्य के प्रति सजग रहकर लक्ष्य प्राप्ति करें। ये विचार बुधवार को नोखा के पंचायत समिति सभागार में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने ब्लॉक निष्पादन समिति बैठक में व्यक्त किए।

इस अवसर पर महेंद्र शर्मा ने नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को समय पर प्रारंभ कर नामांकन बढ़ाने का आह्वान किया। जिला रैंकिंग, समावेशित शिक्षा, गुणवत्ता शिक्षा एवं विभागीय कार्यों को समय पर करने के निर्देश दिए।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्कूल स्तर पर होने वाले कार्यों की समयबद्धता पर प्रकाश डाला। सूचना संप्रेषण एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों का क्रियान्वयन करने पर चर्चा की। नोखा ब्लॉक के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों एवं यूसीईईओ शहरी क्षेत्र ने इस बैठक में भाग लिया।

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पूनिया, संदर्भ व्यक्ति हंसराज गोदारा, प्राचार्य जैसलसर नेतराम यादव, बेरासर रामावतार खंगार, हियादेसर गीता बिश्नोई, कृष्ण कुमार बिश्नोई जसरासर ने विचार व्यक्त किए। बुधवार को निष्पादन समिति में पालनहार योजना, खेल मैदान के अतिक्रमण एवं भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल में स्वच्छता एवं पानी की व्यवस्था विषयों पर चर्चा की।

बैठक के बाद में डीओआईटी केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की कार्यशाला रखी गई। जिसमें 43 पीईईओ ने भाग लिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने नोखा विजिट के अवसर पर पीएमश्री विद्यालय राजकीय बाबा छोटूनाथ उच्च माध्यमिक स्कूल नोखा का निरीक्षण करते हुए मानदंडानुसार गतिविधियां आयोजन करने के निर्देश दिए। प्राचार्य नारायण दत्त ने अब तक की गई गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page