सारुंडा में मनाई महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के अवसर पर सारुण्डा ग्राम के समस्त ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाबा गुरु हरीसिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का उद्बोधन किया गया। महाराणा प्रताप से हमें त्याग तपस्या बलीदान वीरता और स्वाभिमान की प्रेरणा मिलती है। कितना भी कठिन समय हो हार नहीं माननी चाहिए। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, यही माहाराणा के जीवन से हमें शिक्षा मिलती है। इस अवसर पर बाबा गुरु हरीसिंह, भक्तिसिंह, गंजुसिंह, मनजीत सिंह, गोपालसिंह, चैनसिंह, रघुवीरसिंह, बिरमसिंह, मंगलसिंह, पृथ्वीसिंह, भवानीसिंह, गिरधारी सोनी, भंवर सारण, भगाराम मेघवाल व प्रवीण सेवग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।