आओ बने बेजुबानो की जुबान: भादला गांव में करणी संघ ने वितरित किए 51 परिंडे
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। पर्यावरण परिवर्तन के कारण गर्मी बढ़ने से बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने और भूख मिटाने के लिए भादला गांव में करणी संघ के कार्यकर्त्ताओं ने शुक्रवार को 51 परिंडे वितरित किए। करणी संघ के सहयोग से भादला गांव के ठाकुर जी मंदिर प्रांगण में ग्रामवासियों को परिंडों का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया है कि संघ तरफ से परिण्डे लगाने के लिए सहयोग मिलता रहता है। बेजुबान पक्षियों को पर्यावरण परिवर्तन के कारण गर्मी के मौसम में दाना-पानी की परेशानी ना रहें, बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए संघ परिवार हरवक्त तैयार है। इस भीषण गर्मी में पानी को तरसते पक्षियों के लिए भी अपने सेवा के हाथ आगे बढ़ाए है। संघ संदस्यों ने ग्रामवासियों से अपील की कि इस भीषण गर्मी में बेज़ुबान पक्षियों के लिए अपने घर की छत पर या आस पास के पेड़ पर परिंडे लगाए। इस अवसर पर ग्रामीणों को प्रतिदिन पानी डालने के लिए भी संकल्प दिलाया गया।