नोखा में हवन के साथ हुआ भागवत कथा का समापन: 3 लाख 71 हजार रुपये की राशि गौशाला को भेंट की
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के लखोटिया प्याऊ के पास आयोजित हुई विशाल श्रीमद भागवत कथा में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवताचार्य, गौ सेवा प्रेरक कन्हैयालाल पालीवाल प्रभुप्रेमी महाराज की प्रेरणा से श्रोता व भक्तों द्वारा ओली-झोली द्वारा तीन लाख 71 हजार रुपये प्राप्त हुए। प्रभु प्रेमी महाराज ने 21 गौशालाओं को भेंट किया है। इनमें 21000 – 21,000 रुपये गंगा गौशाला नोखा, कंवलीसर गौशाला, नन्दी शाला नोखा, रोड़ा गौशाला, रायसर गौशाला नोखा तहसील, बेरासर गौशाला, काकडा गौशाला, हिमटसर में गौशाला, रोहणी गौशाला , जोध्यासी गौशाला, लालगढ़ चूरू गौशाला, बगसेऊ गौशाला, गीता गौशाला जोरहाट आसाम, नाथूसर गौशाला, सलुंडिया गौशाला को भेंट किये गये। वहीं 11000-11000 रुपये नोखा की करनी एनीमल वेलफेयर संस्था, अगुनाबास गौ शाला लोखा, मोटर मार्केट गौशाला नोखा एवं गजरूपदेसर की गौ शाला को भेंट किए गए। नौगांव आसाम की गौशाला को 7100 रुपये तथा नॉर्थ लखीमपुर आसाम को गौशाला को 5100 भेंट किए।
सभी श्रोता, गौसेवा भक्तों को प्रभु प्रेमी महाराज ने बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया। प्रभु प्रेमी जी विगत 19 उन्तीस वर्षों से भागवत के माध्यम से गौ सेवार्थ राशि भेंट करते है और गौ सेवा की प्रेरणा देते हैं। आयोजक राधा देवी लाहोटी, जुगल किशोर, नन्द किशोर, राजू, संतोष, सीताराम लाहोटी, संगीता, लीलाधर बजाज, ओम प्रकाश मळ ने सभी श्रोताओं और गौसेवियों का आभार व्यक्त किया। हवन के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति हुई। प्रभु प्रेमी महाराज ने हवन व गौ सेवा की महिमा का वर्णन किए।