नोखा में जांभाणी संस्कार व साहित्य के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम कल


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बिश्नोई धर्मशाला सेवा संस्थान में रविवार को सामूहिक हवन जांभाणी संस्कार व साहित्य के बारे में जानकारी का कार्यक्रम मुकाम पीठाधीश्वर स्वामीरामानंद आचार्य के सानिध्य में आयोजित होगा। बिश्नोई धर्मशाला सेवा संस्थान के सचिव ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि यह शिविर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। इस शिविर में कक्षा तीन से लेकर कक्षा 12 तक अध्ययनरत बालक-बालिकाएं भाग ले सकते हैं। हवन, संस्कार जांभाणी साहित्य के साथ-साथ बच्चों को 29 नियम आरती, साखियों के बारे में बताया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष बनवारीलाल डेलू ने बताया कि समाज के बच्चों को संस्कारित करने एवं उन्हें सुयोग्य नागरिक बनाने के उद्देश्य से बिश्नोई धर्मशाला सेवा संस्थान में हर रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।



