सोशल मीडिया पर भूत भगाने के नाम पर मारपीट: युवती को सलाखों से दागने वाला ढोंगी गिरफ्तार, 24 घंटे रोही में छिपता रहा

सोशल मीडिया पर भूत भगाने के नाम पर मारपीट: युवती को सलाखों से दागने वाला ढोंगी गिरफ्तार, 24 घंटे रोही में छिपता रहा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। 19 साल की बालिका के शरीर से भूत निकालने के नाम पर उसे सलाखाें से दागने और मारपीट करने वाले ढाेंगी तांत्रिक देवीसिंह चाैहान काे पांचू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार काे आराेपी के खिलाफ मामला दर्ज हाेते ही वह माैके से फरार हाे गया।

पुलिस उसे पकड़ने गई ताे कक्कू गांव में उसका मंदिर और भूत-प्रेत निकालने के लिए बनाया गया ठिकाना भी खाली था। इस पर पुलिस ने दाे टीमाें का गठन किया। मुखबिर और माेबाइल की लाेकेशन के आधार पर शुक्रवार काे आराेपी काे काेलायत से गिरफ्तार कर लिया।

पांचू एसएचओ रामकेश मीणा ने बताया कि गुरुवार काे कक्कू निवासी रामगाेपाल ब्राह्मण की बेटी वर्षा के पर्चा बयान के आधार पर देवीसिंह चाैहान के खिलाफ मामला दर्ज किया। वर्षा ने पर्चा बयान दिया कि आराेपी ने उसके शरीर में आत्मा का वास बताते हुए उसकाे गर्म सरिए से हाथ-पैर पर कई बार दागा। मुंह दबाकर उसके चेहरे पर थप्पड़ मारे। करीब 10-15 मिनट तक वह उसके साथ अमानवीय व्यवहार करता रहा। युवती के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच की गई।

जांच में पता चला कि ढाेंगी तांत्रिक ने घर के अंदर मंदिर बना रखा है। आम लोगों को भूत-प्रेत का साया होने का भय दिखाकर, उनका इलाज करने का ढाेंग करता है। उसने साेशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियाे जारी किए हुए हैं। घटना के बाद जब आराेपी से पूछताछ के लिए गए ताे वह अपने घर में नहीं मिला। इस पर दाे टीमाें का गठन कर उसे काेलायत से गिरफ्तार कर थाने ले आए। आराेपी से पूछताछ की जा रही है।

मुखबिर और साइबर सेल के सहयोग से पकड़ में आया तांत्रिक

पांचू व काेलायत थाने के साथ साइबर सेल का लिया सहयाेग संगीन मामला हाेने के कारण पुलिस ने इस गंभीरता से लिया। एसएचओ रामकेश मीणा के साथ एचसी गंगाराम, बलवानसिंह, कांस्टेबल वेदप्रकाश, जयचंद, रामेश्वरलाल, सुनील कुमार और कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह, कांस्टेबल अन्नाराम, सूरजाराम की टीमाें ने खाेजबीन शुरू की। बीकानेर साइबर सेल के कांस्टेबल दीपक यादव की सेवाएं भी ली गई।

साइबर सेल से आराेपी के माेबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना पर पुख्ता जानकारी मिलती रही। ढाेंगी तांत्रिक ने काेलायत के कई वीरान स्थानाें पर शरण ली। वो लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा मगर अंत में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page