नोखा के कई वार्डों में हाई वोल्टेज से जले बिजली उपकरण
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा। नोखा शहरी क्षेत्र में आज मालाणी बास, भाटों का बास, जम्भेश्वर चौक सहित आस पास के क्षेत्र में हाई वोल्टेज से बिजली उपकरण जल गए। लोगों ने विद्युत निगम कार्यालय में इसकी शिकायत की।
वार्ड नंबर 6 निवासी पवन पंचारिया ने बताया कि शनिवार को अचानक आए हाई वोल्टेज से घरों में लगे बिजली उपकरण जल गए। अचानक तेज धमाकों के साथ बिजली उपकरण जलने से एक बारगी घर वाले भयभीत भी हुए। इस कारण घरों में लगे टीवी, कूलर, पंखा, एलईडी बल्ब अन्य उपकरण भी जल गए। जगदीश गोयल, भूराराम कुम्हार, प्रेमसुख भार्गव के घरों में बिजली के उपकरण जल गए। इसके बाद नोखा के विद्युत निगम के कार्यालय में सुचना के लिए कॉल किया लेकिन काफ़ी बार कॉल करने पर भी किसी ने फ़ोन नहीं उठाया। जोधपुर हेल्पलाइन में फोन कर इसकी शिकायत की। मोहल्ले वासियों ने विद्युत निगम कार्मिकों द्वारा लापरवाही बरतने पर रोष जताया है।