नोखा रेलवे स्टेशन पर अमृतम समता जल मंदिर का शुभारंभ, भीषण गर्मी में 3 महीने तक निशुल्क जल सेवा करेंगे श्री साधुमार्गी समता युवा संघ के सदस्य
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। श्री साधुमार्गी समता युवा संघ ने रेलवे स्टेशन पर “अमृतम समता जल मंदिर” का महिला मण्डल ने नवकार मंत्र से शुभारंभ किया। युवा संघ अध्यक्ष राकेश पींचा ने बताया कि आने वाली सभी ट्रेनों में आज गन्ना का रस पिलाया जा रहा है व आगामी 3 महीनों के लिए निरन्तर जल सेवा जारी रहेगी। इस अवसर पर मंत्री रवि कांकरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्म काल में निशुल्क जल सेवा की जाती है। स्टेशन पर रेल गाड़ियों के आगमन के समय यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलती है। जलमंदिर के शुभारंभ अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अरुण सिंह, आरपीएफ थाना अधिकारी प्रदीप फिडोदा, भंवरलाल राजपुरोहित, संघ अध्यक्ष मदनलाल लूणीया, मंत्री बाबूलाल कांकरिया, सीकरचन्द पींचा, टीकमचन्द बुच्चा, भंवरलाल बुच्चा, तेजकरण कंकरिया, महिला मण्डल अध्यक्ष लीला मरोठी, मंत्री अमिता संचेती, लक्ष्मी फलोदिया, कंचन बेताला, चांदनी पींचा, प्रिया पींचा, संगीता संखलेचा, आदि उपस्थित थे। इस दौरान युवा संघ के भरत बुच्चा, अमित लालानी, पंकज भूरा, संजय कांकरिया, पियूष भूरा, गौरव बेताला, चांदरतन डागा, धर्मेश बैद, मनोज डागा, राजेश चोरड़िया, ईश्वर लोढ़ा, चिराग बेताला, महावीर पींचा,अभिषेक कांकरिया, गणेश लुणावत सभी ने जल सेवा में बहुत उत्साह दिखाया। युवा संघ के अमित लालानी ने सभी का आभार प्रकट किया।