नोखा में फ्लॉरेंस नाइटिंगेल को याद कर मनाया नर्सिंग दिवस: जिला अस्पताल में हुआ नर्सिंग दिवस पर कार्यक्रम, निष्ठापूर्वक काम करने का लिया संकल्प
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। विश्व की प्रथम नर्स व आधुनिक नर्सिंग की फाउंडर फ्लॉरेंस नाइटिंगेल के जन्मोत्सव के अवसर पर जिला अस्पताल नोखा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नर्सेज द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल प्रभारी डॉ सुनिल बोथरा व पूर्व नर्सिंग अधीक्षक श्यामसिंह राठौड़ द्वारा मोमबत्ती जलाकर किया गया। नर्सिंग ऑफिसर प्रज्ञा बारुपाल ने नर्सिंग दिवस की जनक दिंवगत फ्लॉरेंस नाइटिंगेल के तेलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर नर्सेज देवी को याद किया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ बोथरा ने फ्लॉरेंस नाइटिंगेल द्वारा नर्सिंग के क्षेत्र में दिए गए योगदान के बारे में बताते हुए उनके सद्कर्मों से प्रेरणा लेने की बात कही। पूर्व नर्सिंग अधीक्षक श्यामसिंह राठोड ने फ्लॉरेंस नाइटिंगेल के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। ब्लॉक नर्सिंग अध्यक्ष अनिल दायमा ने सभी को नर्सिंग के मूलभूत कार्य को ईमानदारी व निष्ठा के साथ करने का संकल्प याद दिलाया। नर्सिंग दिवस के मौके पर सभी नर्सिंग कर्मियों ने मोमबत्ती जलाकर सदैव नर्सिंग कार्य को ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा के साथ करने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी नर्सिंग कार्मिकों की ओर से अस्पताल प्रभारी को एक दीवार घड़ी भेंट की गई। कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर आसूसिंह, देवकिशन बिश्नोई, राजेन्द्र धारणिया, सत्यनारायण भार्गव, प्रज्ञा बारूपाल, सुरेंद्रसिंह, राजेश कक्कू, चन्द्रकला, मीरा सारण, मुकेश, भावना तंवर, निर्मला, निशा बडगुजर, पुरुषोत्तम गोयल, रामदयाल, मांगीलाल, सुरेश छींपा, शिव थापन एवं नर्सिंग स्टूडेंट सहित अस्पताल के कार्मिक उपस्थित रहे।