आईएफएस में 65 वी रैंक पर चयनित निहालचंद का मुकाम में महासभा ने किया स्वागत अभिनंदन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। निहालचंद बिश्नोई खीचड़ बंधाला आईएफएस में 65 वी रैंक पर चयनित रविवार को मुकाम आए। श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामनी की। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर निहालचंद बिश्नोई खीचड़ बंधाला आईएफएस में चयन होने के बाद प्रथम बार मुकाम आने पर स्वागत अभिनन्दन साफा पहनाकर, पट्टू ओढ़ाकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सोहनलाल बिश्नोई, ओमप्रकाश भादू रोड़ा, बनवारीलाल भादू रोड़ा, रविन्द्र बिश्नोई मुकाम, जुगल बिश्नोई, मांगीलाल सारण निम्बड़ियासर, हनुमान बिश्नोई मुकाम, श्रवण कड़वासरा, मुकाम, निम्बड़ियासर, हिम्मटसर से युवाओं की गरिमामयी उपस्थित के साथ बीकानेर से मुकाम तक स्वागत अभिनन्दन हुआ। निहालचंद बिश्नोई बंधाला बचपन से ही आठवीं, नौंवी के शिक्षा छात्र में ही मेधावी प्रतिभा छात्र के तौर पर रहे। हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल श्रेष्ठतम अंको से उत्तीर्ण होना। मेहनत कर्त्तव्यनिष्ठा से पढाई करके यूपीएससी आईएफएस रैंक 65 वीं प्राप्त की।