नोखा स्ट्राइकर ने जीता पारीक प्रीमियर लीग का खिताब, अतिथियों ने किया पुरुस्कृत
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा में चल रहे पारीक प्रीमियर लीग-में अंतिम दिन रविवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। आयोजन समिति के राजकुमार पारीक ने बताया कि पहला सेमीफाइनल बोहरा ब्रदर्स इंयारा व नोखा स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। जिसमे नोखा स्ट्राइकर्स विजेता रही और चेतन पारीक मैन ऑफ द मैच बने। दूसरा सेमीफाइनल स्टार 11 सूरत व गोगासर के बीच हुआ। जिसमें सूरत की टीम विजयी रही। जिसमे विकास तिवारी मैन ऑफ द मैच रहे। फाइनल मुकाबला सुरत ओर नोखा स्ट्राइकर्स के बीच हुआ। जिसमें नोखा स्ट्राइकर्स विजेता बनी। राहुल पारीक मैन ऑफ द मैच बने। ततपश्चात देर शाम को समापन समारोह नोखा के पारीक भवन में आयोजित हुआ। समापन समारोह के अतिथि मनीराम जोशी, गोपीकिशन तिवाड़ी, पवन पारीक, गोपीकिशन पारीक, लवजीत पारीक, मनोज पारीक ने बताया कि खेल जीवन में संघर्ष एवं टीम भावना से संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में एक सच्चे खिलाड़ी के गुणों का विकास कर संघर्ष के लिए प्रेरित किया। लीलाधर तिवाड़ी ने बताया कि विजेता टीम को 31000 नकद व ट्रॉफी उपविजेता 21000 नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बेस्ट बेस्टमेन राहुल पारीक, बेस्ट बॉलर विकास तिवाड़ी को भी पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका में राजकुमार पुनिया व अभिमन्यु पुनिया ने निभाई।