नोखा में साइबर क्राइम: किसान के खाते से रुपए किए पार, मामला दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। साधूना गांव के एक किसान के बैंक खाते से रुपए निकालने का मामला मंगलवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक साधूना निवासी पन्नाराम पुत्र आसुराम जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह खेतीबाड़ी व ट्रक चलाता है। उसका नोखा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता है गत सात मई को उसके बैंक खाते में 127000 रुपए थे शाम करीब 8:13 बजे पर उसके खाते से लगातार पांच ट्रांजैक्शन में 99 हजार 999 रुपए डेबिट होने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया। उसने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज की। बाद में दूसरे दिन उसने अपना बैंक खाता होल्ड करवा दिया। उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 99 हजार 999 रूपए निकाल लिए। रिपोर्ट में बैंक वालों से जानकारी लेकर उसके रुपए वापस दिलाने की मांग की है।