शराब के लिए मना करने पर मारपीट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। शराब के लिए मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुवे सिंजगुरु निवासी चुक्की नायक ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। चुक्की नायक ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे के आसपास उसके ही परिवार के चाचा ससुर भंवरराम, चाचा ससुर के लडके रुपाराम, शंकराराम व भरत, किस्तुर, राकेश, हंसराज आदि सभी मिल कर उसके घर के आगे बैठ कर शराब पी रहे थे। उसकी सास पुशी देवी ने उनको मना किया तो उसकी सास के साथ मारपीट करने लगे और जब वो सास को छुडाने आई तो उसको भी बाल पकडकर मारने लगे तब ननद डाली भी बीच मे आई तो उनको भी मारा पीटा।
फिर उसने अपने पति और ससुर जी को फोन किया जो कि कही शादी मे सिंजगुरु से बाहर गये हुए थे। फिर जब वह वापिस आये तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।



