नोखा में विद्यार्थी संस्कार शिविर का चौथा चरण: बालकों को अपनी दिनचर्या के एक-एक क्षण का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई के साथ धार्मिक नियमों का भी पालन करना चाहिए- स्वामी श्रवणदास महाराज

नोखा में विद्यार्थी संस्कार शिविर का चौथा चरण: बालकों को अपनी दिनचर्या के एक-एक क्षण का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई के साथ धार्मिक नियमों का भी पालन करना चाहिए- स्वामी श्रवणदास महाराज

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बिश्नोई धर्मशाला सेवा संस्थान नोखा द्वारा प्रत्येक रविवार को संचालित हो रहे विद्यार्थी संस्कार शिविर के चौथे चरण में सामुहिक हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी श्रवणदास महाराज मुकाम ने कहा कि सभी बालकों को अपनी दिनचर्या के एक-एक क्षण का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक नियमों का भी पालन करना चाहिए तथा दुसरो के देखा देखी जीवन की दिशा को भटकाने वाले मोबाइल के प्रयोग से प्रयत्न पूर्वक बचना चाहिए। समाजसेवी शिवकरण डेलू ने कहा कि आज की बेटी की भविष्य में उसके परिवार में निर्णायक भूमिका होगी। इसलिए समय की मांग है कि उसे भी अपने कर्तव्य का ठीक से भान होना जरूरी है। क्योंकि महिला परिवार की वह धूरी है कि यदि वह चाहे तो उसके अनुशासन में पूरा परिवार ठीक से बंधा रह सकता है। यदि वह दृढ़ता से ठान लें तो उस परिवार का कोई भी सदस्य नशा अथवा अवांछित कार्य नहीं कर सकता।अध्यक्ष बनवारीलाल डेलू ने संस्थान के विकास की गतिविधियों की जानकारी दी एवं इस हेतु समाज द्वारा निरंतर मिल रहे अमूल्य सहयोग की सराहना की। संस्थान के सचिव ओम प्रकाश बिश्नोई ने बच्चों को आह्वान किया कि वह गुरु महाराज द्वारा बताई गई शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारे तथा उसके अनुसार अपना आचरण रखें।

शिक्षक रामस्वरूप जाणी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी संतानों को नियमित रूप से चल रहे संस्कार शिविरों में निरंतर भेजते रहे ताकि उन्हें इस संस्कार शिविर की जीवनोपयोगी सुविधा का बराबर लाभ मिलता रहे। इस अवसर पर पूजा भादू, बेबी विश्नोई, रामनिवास गोदारा, श्रवण कुमार डेलू, गंगाविशन करीर, प्रेम भादू, शिवनारायण रायल एवं रामकिशन डेलू ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में गोकुलराम पंवार, ब्रजलाल बैनीवाल, सुनील बिश्नोई एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अंत में सभी शिविरार्थियों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page