पटवारी की एसएसओ आईडी हैक: नोखा थाने में दर्ज कराया मामला, अज्ञात लोगों ने डाटा डाला
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा थाने में एसएसओ आईडी हैक करने का मामला दर्ज कराया है। सोमलसर पटवारी राकेश गोदारा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि पटवारी संवत् 2079 में पाला और शीतलहर में हुए फसल खराबे में उसकी एसएसओ आईडी से गांव अंणखीसर में पात किसानों के द्वारा आवश्यक दस्तावेज लेकर उसकी एसएसओ आईडी पर अपलोड किए गए थे।
अपलोड दस्तावेजों से सूची मिलान करने पर उसके संज्ञान आया कि 20-21 डाटा जो बीकानेर जिले से बाहर के है और जो अपात्र हैं, उनको अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी एसएसओ आईडी पर भी अपलोड कर दिए। साथ ही उसी समय उन फर्जी डाटा को चिन्हित करके तहसीलदार नोखा की एसएसओ आईडी से रिजेक्ट करवा दिए गए थे। सरकारी राशि के दुरुपयोग के उद्देश्य से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपात्र फर्जी किसानों के डाटा उसकी एसएसओ आईडी पर अपलोड कर दिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच प्रारंभ की।