नोखा में ब्लॉक समीक्षा बैठक का आयोजनः हीटवेव के कारण समस्त चिकित्सा कर्मियों के अवकाश निरस्त, परिसर को स्वच्छ रखने के दिए निर्देश
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में बुधवार को राजकीय बाबा छोटूनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभा भवन में चिकित्सा विभाग बीकानेर जॉन के संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
डॉ चौधरी ने चिकित्सा संस्थानों का रखरखाव नियमित रूप से करने व परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हीटवेव को देखते हुए सभी चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करते हुए हीटवेव से बचाव के लिए समस्त संस्थानों पर आवश्यक व्यवस्था करने हेतु निर्देश प्रदान किये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर ने सभी कार्मिकों को लार्वा एक्टिविटी नियमित रूप से करने व मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर पूर्व तैयारी रखने के बारे में दिशा-निर्देश दिए और साथ ही समस्त संस्थानों की हेचरी पर गम्बूसिया मछली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी राजेश गुप्ता ने आरसीएच गतिविधियों के अंतर्गत संस्थागत प्रसव व पूर्ण टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की नियमित मोनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। जिला एपेडिमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह ने मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तार से बताते हुए एन्टी लार्वा एक्टिविटी करने व टेमिफॉस प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने एल फॉर्म, पी फॉर्म व एस फॉर्म की प्रगति पर भी चर्चा करके उसे शत प्रतिशत करने हेतु निर्देश प्रदान किये। बैठक में बीसीएमओ डॉ.कैलाश गहलोत ने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को सेक्टर स्तर पर समस्त कार्मिकों को परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बारे में बताते हुए सभी संस्थानों को परिवार कल्याण कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए।
पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर महेंद्र सिंह चारण ने घटते लिंगानुपात के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मुखबिर योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। यूएनडीपी के योगेश शर्मा ने यु-विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण करने व कोल्ड चेन पॉइंट की नियमित मॉनिटरिंग करने के बारे में बताया। जपाईगो के जीवराज ने क्वालिटी एएनसी सर्विसेज के बारे में बताया।