नोखा में भीषण गर्मी से बेहाल पक्षियों के लिए वार्डवासियों ने लगाए परिंडे व घोंसले
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नगरपालिका नोखा क्षेत्र के वार्ड नं 20 में स्थित शनि भगवान मन्दिर, कुम्हारो का चौक में नौपता की भीषण जानलेवा गर्मी एवं दिनोदिन बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखते हुए वार्डवासियों द्वारा पक्षियों के चुग्गे एवं पानी के लिए पालसिये एवं घोसले लगाकर जीवों के प्रति दया-भाव एवं प्रेम का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर जीव-प्रेमी लीलाधर लखारा बताया है कि पशु-पक्षीयों का हमारा जीवन में बहुत बड़ा योगदान है तथा इनके बिना पर्यावरण असंतुलित है। हमें सदैव अपने जीवन के साथ-साथ अन्य जीव-जन्तुओ की समय-समय पर देखभाल कर परोपकार का जीवन जीना चाहिये।
इस दौरान लीलाधर लखारा, मनोज नाई, टैन्ट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रामदेव प्रजापत, शिव नाई, विजय कुमार सियाग, लिच्छुराम भार्गव, भीखाराम भार्गव, भियांराम कुम्हार, फुसाराम नाई, बाबूलाल बोथरा, लिच्छुराम लोहार, जेठूराम जाट, हनुमान सोनी, सुरजाराम जाट, मुकेश तिवाड़ी, पन्नालाल कुम्हार उपस्थित रहे।