नोखा में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर सेवाकार्य जारी: नोखा में 46 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, यात्रियों के लिए लगाए टेंट व पिलाया पानी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। भीषण गर्मी को देखते हुए नोखा में भामाशाह, उद्योगपति व विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं आगे आई है। आमजन को गर्मी से राहत देने के लिए बस अड्डों पर टेंट लगाए गए है। नोखा के नेशनल हाइवे 62 पर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर शेड नहीं होने पर टेंट लगा दिया गया है। धर्मकांटा बीकानेर रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड और लखारा चौक के अलावा कई स्थानों पर टैंट लगाए गए है।
वहीं समता जल मन्दिर प्याऊ द्वारा नोखा रेलवे स्टेशन पर जल सेवा का कार्य निरन्तर जारी है। युवा संघ अध्यक्ष राकेश पींचा ने बताया कि भीषण गर्मी में नोखा में आने जाने वाली सभी ट्रेनों में पानी देने की व्यवस्था कर रहे है। हर रोज 150-200 कैम्पर पानी लग रहा। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर गौरव बेताला को नायब तहसीलदार पद पर चयन होने पर केक काटकर बधाई व शुभकामनायएं दी गई। अमित लालानी ने सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त किया।